रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कई महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. जिसमें प्रमुख तौर पर छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा धान उपसमिति की बैठक भी रखी गई है. जिसमें धान की ई-नीलामी को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बात की जानकारी सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी है.
मंत्री चौबे ने बताया कि धान के लिए जो उपसमिति बनी हुई है, उसके संदर्भ में आज बैठक रखी गई है. जो ई-टेंडर के जरिए नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है, उसकी कीमत जो इस सप्ताह में आई है उस पर विचार विमर्श किया जाएगा.
प्रशासनिक अधिकारियों की लेंगे बैठक
इसके बाद मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक लेंगे. इसमें प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर समीक्षा की जाएगी. आने वाले समय में इसे बढ़ने से कैसे रोका जाए उसको लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इस बैठक के बाद कोरोना को लेकर सरकार महत्वपूर्ण फैसला भी ले सकती है.