रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राजनांदगांव और धमतरी (Development in Rajnandgaon and Dhamtari) जिले को लगभग 828 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत के 462 कार्यों की सौगात देंगे. सीएम बघेल इनमें से राजनांदगांव जिले में 556 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत के 192 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिनमें 231 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से 135 कार्यों का शिलान्यास और 325 करोड़ 68 लाख 20 हजार रुपए की लागत के 57 कार्यों का लोकार्पण होगा.
मुख्यमंत्री धमतरी जिले में 271 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत के 270 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें से 115 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत के 146 कार्यों का लोकार्पण और 155 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत के 124 कार्यों का शिलान्यास होगा. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में दोनों जिलों में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे.