रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि बजट के लिए मंत्रियों और आम जनता से राय मांगना अभी शुरू किया है. सभी के सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा.
सीएम आम जनता से करेंगे चर्चा सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी की सभी वर्ग और सभी क्षेत्र के लोगों से सुझाव लेकर उसे बजट में शामिल किया जाएगा. इसके लिए लगातार चर्चा की जा रही है. चर्चा पूरी होने पर बजट का स्वरूप तैयार किया जाएगा.
मदनवाड़ा मामले पर बोले सीएम
सीएम ने मदनवाड़ा पर न्यायिक जांच आयोग के गठन पर कहा कि बीजेपी सरकार में ऐसी ही घटनाएं होती रही है. मदनवाड़ा की घटना में तत्कालीन एसपी वीके चौबे समेत 29 लोग शहीद हो गए, जिसकी जांच नहीं हुई और जिन्होंने कुछ भी नहीं किया उन्हें गैलंट्री अवॉर्ड दिए जा रहे हैं.
पढ़ें: रायपुर : धान खरीदी को लेकर सीएम की नई घोषणा
पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मदनवाड़ा की तरह बीजेपी की सरकार में इसी तरह की घटनाएं होती रही है. पुलवामा की घटना को महीने बीत गए अभी तक कोई जांच नहीं हुई. यही नहीं पुलवामा मामले के संबंध में पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र पर देशद्रोह का मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है.