रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 26 अगस्त को नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक बुलाई है, जिसमें 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी शामिल होंगे.
बैठक में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल गतिविधियों को लेकर राज्यों से उनकी समस्या और अन्य मामलों के संबंध में चर्चा की जाएगी. नक्सल क्षेत्रों में विकास और हिंसा से निपटने के लिए केंद्र से राज्यों को मिलने वाली मदद को लेकर भी बैठक में चर्चा की जा सकती है.