छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल होंगे सीएम भूपेश, शाह को बताएंगे समस्या - 26 अगस्त को नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक

26 अगस्त को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी की बैठक लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Aug 25, 2019, 10:42 AM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 26 अगस्त को नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक बुलाई है, जिसमें 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी शामिल होंगे.

बैठक में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल गतिविधियों को लेकर राज्यों से उनकी समस्या और अन्य मामलों के संबंध में चर्चा की जाएगी. नक्सल क्षेत्रों में विकास और हिंसा से निपटने के लिए केंद्र से राज्यों को मिलने वाली मदद को लेकर भी बैठक में चर्चा की जा सकती है.

पढ़ें : LIVE: जेटली का पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा बीजेपी मुख्यालय

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल समस्या पर अब तक हुए काम और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान परिदृश्य के संबंध में शासन के प्रयासों का विवरण भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details