छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता शामिल, सीएम बघेल भी श्रीनगर के लिए हुए रवाना - भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे कांग्रेस नेता

सीएम भूपेश बघेल रायपुर से श्रीनगर रवाना हो गए. वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होंगे. इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता जम्मू-कश्मीर रवाना हो रहे हैं. 28 जनवरी को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम वहां मौजूद हैं. श्रीनगर के लिए रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश भर के नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने श्रीनगर पहुंच रहे हैं और मैं भी श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहूंगा.

cm bhupesh baghel will attend bharat jodo yatra
सीएम बघेल हुए श्रीनगर के लिए रवाना

By

Published : Jan 29, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 5:10 PM IST

सीएम बघेल ने मीडिया से की चर्चा

रायपुर:सीएम भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंच रहे हैं. सीएम बघेल भी इस यात्रा के अहम हिस्से में राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे. वह श्रीनगर के लिए रायपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को कामयाब यात्रा बताया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा में विपक्ष के कई नेता शामिल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Amit Shah Rally: खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंचे गोहाना, मोबाइल से रैली को किया संबोधित

भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने झोंकी ताकत: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी यात्रा में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बड़ी संख्या में नेता जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. इसमें कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का भी नाम शामिल है. इसके अलावा विधायक देवेंद्र यादव पिछले कई महीनों से भारत जोड़ो यात्रा में अलग-अलग जिम्मेदारियों के साथ लगातार नजर आ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के समापन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. वे 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मोहन मरकाम के बेटे अमन ने भी भारत जोड़ो यात्रा में दर्ज कराई मौजूदगी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. इसमें शामिल होने छत्तीसगढ़ से भी कई नेता पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी आज भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे. इसके पहले भी मरकाम कई बार इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं. लेकिन इस बार खास बात यह रही कि मोहन मरकाम अपने बेटे अमन मरकाम के साथ भारत जोड़ यात्रा में शामिल होने पहुंचे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मोहन मरकाम ने तो पदयात्रा की ही, साथ ही मरकाम बेटे अमन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कदम ताल करते नजर आए.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बेटे के साथ राहुल गांधी

कन्याकुमारी से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा:7 सितंबर 2022 से राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 14 राज्यों से गुजरते हुए 3970 किलोमीटर की दूरी तय कर अब जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंच चुकी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को यात्रा के श्रीनगर पहुंचने पर ऐतिहासिक लाल चौक जाकर तिरंगा फहराया. सोमवार को इस यात्रा का समापन होगा. इस समापन समारोह में शामिल होने सीएम भूपेश भी रायपुर एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं.

पीएम के मन की बात पर सीएम बघेल का बयान: वहीं मन की बात में पीएम मोदी के मिलेटस को बढ़ावा देने की बात पर सीएम बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में हम लगातार मिलेट मिशन को बढ़ावा दे रहे हैं. रागी, कोदो, कुटकी को मिलेटस के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है. हम कोदो कुटकी की खरीदी समर्थन मूल्य में कर रहे हैं. उत्पादन पहले की तुलना में देढ़ गुना बढ़ा है. उत्पादन के साथ साथ रकबा भी बढ़ा है. मिलेट्स के हमारे यहां कई प्रोडक्ट भी शुरू हो चुके हैं. आगे भी हम इस पर काम करेंगे."

Last Updated : Jan 29, 2023, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details