छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज देवती के प्रचार के लिए दंतेवाड़ा जाएंगे सीएम बघेल - जनसभा

उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनितिक पार्टियों में तैयारियों को लेकर सरगर्मी देखी जा रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने प्रचार अभियान को गति देने में लग गए हैं. इसी कड़ी में सीएम भूपेश कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आज सभा को संबोधित करेंगे.

देवती के प्रचार के दंतेवाड़ा जाएंगे सीएम बघेल

By

Published : Sep 16, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 11:18 AM IST

रायपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के समर्थन में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

तय समय के मुताबिक सीएम दोपहर 12 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से मेटापाल पहुंचेंगे, मेटापाल में सभा को संबोधित करने के बाद नकुलनार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सीएम के साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी सोमवार को देर शाम रायपुर पहुंचेंगे और मंगलवार को जगदलपुर में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे. बता दें कि 23 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 21 सितंबर की शाम को प्रचार अभियान थम जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2019, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details