रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11 बजे कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों और इसकी रोकथाम को लेकर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण प्रदेश के सभी क्षेत्रीय न्यूज चैनलों, आकाशवाणी केंद्रों, एफएम रेडियो सहित ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लोगों से प्रदेश में कोरोना के हालातों पर चर्चा करेंगे. वे इस दौरान लोगों से अपील कर सकते हैं कि जनता सरकार और प्रशासन को इस महामारी से लड़ने में सहयोग करे. वे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लेकर जागरूक करेंगे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हर रोज कोरोना के 300 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहीं रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो गई है.
प्रदेश में बुधवार को 314 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 8 हजार 600 केस सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो 2 हजार 914 मरीजों का इस समय इलाज जारी है.
135 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
राजधानी रायपुर में बुधवार देर रात तक 135 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में अब तक कुल 2 हजार 662 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.