छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल का तीन दिनों का मरवाही दौरा, करेंगे ताबड़तोड़ रैली

मरवाही उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम भूपेश बघेल 3 दिनों के मरवाही दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर सभाओं को संबोधित करेंगे.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Oct 27, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 11:34 PM IST

रायपुर: मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है. दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने मरवाही जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता आने वाले कुछ दिनों में मरवाही में बड़ी-बड़ी आम सभाओं को संबोधित करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिनों तक मरवाही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 अक्टूबर को मरवाही ब्लॉक के डोंगरिया में दोपहर 12 बजे से 1 बजे, पेंड्रा ब्लॉक के कोड़गार में दोपहर 1:30 से 2:30 बजे और गौरेला ब्लॉक के जोगीसार में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आमसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत, लगातार नेताओं की चुनावी सभा जारी

29 अक्टूबर को मरवाही में चुनावी दौरे के बाद सीएम अमरकंटक रवाना होंगे. रात्रि में विश्राम के बाद सीएम बघेल मध्यप्रदेश के अनूपपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे. सीएम बघेल अनूपपुर में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 30 अक्टूबर को दोपहर में गौरेला ब्लॉक के बस्तीबगरा में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के बीच चुनावी सभा में मौजूद रहेंगे. इसके बाद मरवाही ब्लॉक के लोहारी में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आमसभा को संबोधित करने के बाद सीएम बघेल मनेन्द्रगढ़ के लिए रवाना होंगे.

आमसभा को सीएम करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 31 अक्टूबर को मरवाही ब्लॉक के दानीकुण्ड में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच मिडिल स्कूल मैदान में आमसभा करेंगे. 1.30 से 3.30 बजे के बीच पेन्ड्रा ब्लॉक के नवागांव स्थित हाईस्कूल मैदान में सीएम विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

3 नवंबर को होगी वोटिंग

पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भाजपा ने डॉ. गंभीर सिंह को उमीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से डॉ. केके ध्रुव चुनावी मैदान में है. जाति मामले के चलते जोगी कांग्रेस के अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. 10 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 27, 2020, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details