रायपुर: मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है. दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने मरवाही जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता आने वाले कुछ दिनों में मरवाही में बड़ी-बड़ी आम सभाओं को संबोधित करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 दिनों तक मरवाही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 अक्टूबर को मरवाही ब्लॉक के डोंगरिया में दोपहर 12 बजे से 1 बजे, पेंड्रा ब्लॉक के कोड़गार में दोपहर 1:30 से 2:30 बजे और गौरेला ब्लॉक के जोगीसार में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आमसभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ें-मरवाही उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत, लगातार नेताओं की चुनावी सभा जारी
29 अक्टूबर को मरवाही में चुनावी दौरे के बाद सीएम अमरकंटक रवाना होंगे. रात्रि में विश्राम के बाद सीएम बघेल मध्यप्रदेश के अनूपपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे. सीएम बघेल अनूपपुर में दोपहर 12 से 1 बजे के बीच सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 30 अक्टूबर को दोपहर में गौरेला ब्लॉक के बस्तीबगरा में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के बीच चुनावी सभा में मौजूद रहेंगे. इसके बाद मरवाही ब्लॉक के लोहारी में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आमसभा को संबोधित करने के बाद सीएम बघेल मनेन्द्रगढ़ के लिए रवाना होंगे.