रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अधिकारियों को लेकर धमकी भरे लहजे में दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह इस प्रकार की भाषा का प्रयोग ना करें तो अच्छा है.
सीएम भूपेश बघेल की रमन सिंह को चेतावनी सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 साल तक इन्हीं अधिकारियों के भरोसे राज करते रहे, आज यह अधिकारी हमारी सरकार के साथ से काम कर रहे हैं, सरकार जो फैसला करती है उसके हिसाब से काम कर रहें हैं. रमन सिंह, अधिकारियों को डराने धमकाने का काम न करें.
पढ़ें-अफसरों पर फिर बरसे रमन, कहा- कॉन्ट्रैक्ट पर आए अधिकारी मनमानी और करप्शन में लिप्त
साथ ही कमीशन देकर कॉन्ट्रैक्ट पर अफसरों की पोस्टिंग किए जाने के रमन सिंह के आरोप पर, सीएम बघेल ने कहा कि उनके कार्यकाल में अधिकारियों का ट्रांसफर करने में ही 2 साल लग जाते थे. बघेल ने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपने पद के अनुसार जिम्मेदारी को नहीं निभा रहा है तो उसकी जगह दूसरे अधिकारी को मौका मिलना चाहिए. ऐसे में ट्रांसफर किया जाना कोई सजा नहीं है.
पूर्व सीएम ने अधिकारियों को लेकर दिया था बयान
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया था कि कमीशन देकर कॉन्ट्रैक्ट पर अफसरों की पोस्टिंग हो रही है. कवर्धा में कार्यक्रम की जगह बदलने के बाद रमन सिंह ने कहा था कि अधिकारियों को सरकार के तलवे चाटने की जरूरत नहीं है.