रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. ऐसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बालौदा बाजार के लिए रवाना हो गए हैं.
1857 के गदर में छत्तीसगढ़ की रही है विशेष भूमिका: सीएम बघेल - प्रदेश की जनता
बलौदा बाजार इसके रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर अमर शहीद वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
बलौदा बाजार इसके रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर अमर शहीद वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. बघेल ने कहा कि 1857 के गदर में छत्तीसगढ़ की विशेष भूमिका रही है, नारायण सिंह ने लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों का बलिदान दिया.
इस दौरान बघेल ने प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाया कि प्रदेश के विकास में कोई भी अड़चन नहीं आएगी. साथ ही बघेल ने कहा कि आदिवासी सहित नागरिकों के हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता होगी.