रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने कहा कि वहां वे कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे. वर्तमान में प्रदेश में जो हालात है उस पर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. मुख्यमंत्री बघेल का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है. सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री बघेल कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
प्रदेश में हो रही आईटी विभाग की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि लीगल कार्रवाई करना चाहते हैं करे, किसी की जांच को रोक नहीं सकते. रोकना उचित नहीं है. रायगढ़ से लेकर जगदलपुर दहशत का वातावरण बना कर रखा है, यह संघीय व्यवस्था नहीं है. इसकी हमें जानकारी तक भी नहीं दी गई.