छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IT छापाः सीएम दिल्ली रवाना, केंद्र पर साधा निशाना - कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर है. सीएम बघेल ने कांग्रेस के नेताओं से मिलकर वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने की बात कही है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे.

CM bhupesh baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Feb 29, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:44 PM IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने कहा कि वहां वे कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे. वर्तमान में प्रदेश में जो हालात है उस पर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. मुख्यमंत्री बघेल का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है. सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री बघेल कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

प्रदेश में हो रही आईटी विभाग की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि लीगल कार्रवाई करना चाहते हैं करे, किसी की जांच को रोक नहीं सकते. रोकना उचित नहीं है. रायगढ़ से लेकर जगदलपुर दहशत का वातावरण बना कर रखा है, यह संघीय व्यवस्था नहीं है. इसकी हमें जानकारी तक भी नहीं दी गई.

छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक बदले की कार्रवाई है. तीन-चौथाई सरकार की बहुमत है हमारे पास, वे सरकार को गिरा नहीं सकते हैं. इसलिए दूसरा हथियार एक तैयार किया जा रहा है.

रामविचार नेताम के बयान पर बोले सीएम

भ्रष्टाचार के खिलाफ हम भी लड़ाई लड़ रहे हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई हमें ऐतराज नहीं है, सवाल ये है कि संघीय व्यवस्था के तहत सूचना भी नहीं दे रहे हैं और पूरा फोर्स लेकर दिन-रात घूम रहे हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details