मुख्यमंत्री भूपेश ने कांग्रेस के दिवंगत नेता विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का किया अनावरण - पुलनावा हमला
रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राजधानी के नगर निगम गार्डन स्थित दिवंगत कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर बघेल ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.
सीएम भूपेश बघेल
उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ 'विद्या भैया की प्रतिमा का अनावरण हो रहा है, जिन्हें हमने झीरम घाटी कांड में खो दिया था'. 'वहीं गुरुवार को हमने में देश के 42 जवान भी खो दिए'. इस मौके पर हमले में शहीद हुए अन्य नेताओं को भी याद किया गया.