रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम चुनाव को लेकर ट्वीट किया है. सीएम ने लिखा है कि 'जो राहुल गांधी जी ने कहा, हमने छत्तीसगढ़ में पूरा किया, जो वह कह रहे हैं असम में कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी, इसलिए यह वादा नहीं गारंटी है. असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस लगातार रैली कर ही है. भूपेश बघेल भी लगातार असम का दौरा कर रहे हैं. उनका यह ट्वीट भी असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी ने असम के लिए कई घोषणाएं की है.
असम चुनाव में CM भूपेश समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने झोंकी ताकत
घोषणाओं को लेकर भूपेश बघेल ने राहुल गांधी का समर्थन किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से असम वासियों को यह जताने की कोशिश की है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने घोषणा की थी. यहां पर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्होंने उन वादों को पूरा किया. उसी तर्ज पर असम में की गई घोषणाओं को भी सरकार बनने के बाद कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी, यह वादा नहीं बल्कि गारंटी है.