छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत ने बापू को दी स्वरांजलि, सीएम भूपेश समेत मंत्रियों ने सराहा - bhupesh baghel tweet etv bharat video

ETV भारत की इस स्वराजंलि को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सराहा है.

ETV भारत ने बापू को दी स्वरांजलि, सीएम भूपेश समेत मंत्रियों ने सराहा

By

Published : Oct 2, 2019, 8:08 PM IST

रायपुर : राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ETV भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू के प्रिय भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे) को गाकर बापू को संगीतमय श्रद्धांजलि दी. ETV भारत की इस स्वराजंलि को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सराहा है.


छत्तीसगढ़ के कई मंत्रियों ने भी ट्वीट कर ETV भारत की इस श्रद्धांजलि को सराहा है. साथ ही बापू की 150वीं जयंती पर ETV भारत की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए सभी सोशल मीडिया यूजर्स से इस भजन को देखने और सुनने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details