रायपुर:ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका दादी ह्रदयमोहिनी के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि गुलजार दादी ने महाशिवरात्रि के दिन अपना शरीर त्याग दिया है. महाशिवरात्रि के दिन वो कैलाशवासिनी हो गई है. उन्हें कोटि-कोटि नमन है.
दादी ह्रदयमोहिनी का निधन 93 साल की उम्र में मुंबई के एक निजी अस्पताल में हुआ. लोग उन्हें प्यार से गुलजार दादी भी कहते थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.