छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब सर्दी-जुकाम से पीड़ित हर मरीज की होगी जांच - रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्दी-जुकाम और गंभीर श्वसन बीमारी के मरीजों का जल्द जांच कराने का निर्देश दिया है.

cm bhupesh baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Apr 18, 2020, 6:02 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जिलों में सर्दी-जुकाम (Influenza Like Illness, ILI) श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (Severe Acute Respiratory Illness, SARI) के सभी मरीजों का जांच कराने के निर्देश दिया है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बघेल ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन जरूरी होगा. इस संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल ILI / SARI के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश भी जारी किया है.

छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी स्वास्थ्य जांच

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को फिजिकल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव और सभी संभाग के आयुक्तों को शीघ्र कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details