रायपुर : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया है. निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने श्रध्दांजलि देते हुए मां शब्द से संबोधित करते हुए लिखा है कि ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी 'माँ' को कभी न भूल पाएगी. साथ ही कांग्रेस समेत भाजपा के भी नेताओं ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है.
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर जताया दुख, कहा- दिल्ली अपनी सृजनकारी 'मां' को कभी नहीं भूल पाएगी
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया है. साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर जताया दुख,
सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि-
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं आदरणीय शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है.
अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था.
ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी 'माँ' को कभी न भूल पाएगी.
ॐ शांति:
Last Updated : Jul 20, 2019, 5:14 PM IST