छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्रकार रविकांत का जाना, पत्रकारिता की एक विशेष शैली का खत्म होना: सीएम भूपेश - raipur latest news

छत्तीसगढ़ के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने शोक व्यक्त किया है.

journalist ravikant kaushik
पत्रकार रविकांत कौशिक

By

Published : Dec 16, 2019, 7:18 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 12:01 PM IST

रायपुर: वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रविकांत कौशिक का जाना प्रदेश की पत्रकारिता की एक विशिष्ट शैली के खत्म होने की तरह है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता और राजनीतिज्ञों समेत समाज का एक बड़ा वर्ग रविकांत के निधन से मर्माहत है. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शोक जताते हुए रविकांत कौशिक के निधन को निजी क्षति बताया है. रमन सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में कौशिक का तेवर, उनकी निष्ठा और ईमानदारी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगी.

राज्यपाल ने व्यक्त किया दुख
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

पढ़े:दिल्ली के जामिया नगर में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस मुख्यालय के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जताया दुख
भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रखर पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. रमन सिंह ने इसे अपनी निजी क्षति बताते हुए कहा कि 'कौशिक उनके अभिन्न पारिवारिक मित्र थे'. सम्पूर्ण भाजपा परिवार ने कौशिक जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक की आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उन्हें बहुत दुःख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.

Last Updated : Dec 16, 2019, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details