छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे की वजह से सीएम का प्रस्तावित बिलासपुर दौरा रद्द - सीएम का कार्यक्रम रद्द

सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा अभी जारी है. जिसकी वजह से उनका बिलासपुर दौरा रद्द हो गया है. इसके मद्देनजर सीएम के बिलासपुर में होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

CM Bhupesh Baghel will join the programs to be held in Raipur and Bilaspur
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 22, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 12:46 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 दिसंबर को रायपुर और बिलासपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे जिसे रद्द कर दिया गया है. सीएम के दिल्ली दौरे की मियाद बढ़ गई है जिसकी वजह वह रायपुर नहीं लौट रहे हैं. सीएम के दिल्ली से नहीं लौटने की सूरत में प्रदेश में उनके रविवार के सभी प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इस वजह से अब सीएम का बिलासपुर दौरा भी रद्द हो गया है.सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है.

ये था सीएम का प्रस्तावित कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोतीबाग चौक स्थित यूनियन क्लब के खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. इसके बाद चंद्रखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ और माता कौशल्या मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे राजकुमार कॉलेज के 124वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले थे.

बिलासपुर दौरा भी रद्द
मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे बिलासपुर के जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल और विनोबा नगर स्थित सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. जिसे अब रद्द कर दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री बिलासपुर से सड़क मार्ग से रायपुर लौटेंगे.

Last Updated : Dec 22, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details