रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन के बाद शुरू हुए औद्योगिक संस्थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नया गाइडलाइन जारी की है. सीएम ने सभी उद्योगपतियों को नये गाइडलाइन को गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में सीएम ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में उद्योगपतियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के 60 से 70 दिनों बाद औद्योगिक गतिविधियां शुरू हुई है, ऐसे में यह जरूरी है कि उद्योगों में काम करने वाले संक्रमण से सुरक्षित रहें.
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि काम करने वालों के स्वास्थ्य की जांच सहित गाइडलाइन का पालन किया जाए. स्थानीय उद्योगों में काम करने वाले लोगों को बाहर से आने वाले लोगों के सम्पर्क से दूर रखा जाए. मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान उद्योगों की समस्याओं की जानकारी ली. सीएम भूपेश ने उद्योगपतियों को हर संभव मदद देने आश्वासन दिया है.