छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक, कार्यों की हुई समीक्षा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रदेश के अन्य मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

Chhattisgarh Rural Employment Guarantee Council meeting
छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक

By

Published : Sep 10, 2020, 3:39 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गुरुवार को छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई.

छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक

बैठक में सीएम भूपेश बघेल के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव भी उपस्थित थे. इसके अलावा अन्य मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग का हिस्सा बने.

दूसरे मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े

इस बैठक से कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार और विभिन्न जिलों से छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य और अधिकारी जुड़े रहे.

मुख्य सचिव सहित आला-अधिकारी रहे उपस्थित

मुख्य सचिव आर पी मंडल, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सुब्रत साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, खाद्य विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, आदिमजाति कल्याण विभाग के सचिव डी डी सिंह बैठक में शामिल हुए.

कल आयोजित हुई थी कैम्पा शासी निकाय की बैठक

इससे पहले बीते बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैम्पा शासी निकाय की प्रथम बैठक आयोजित की गई थी. सीएम बघेल ने बैठक में कैम्पा मद से कराए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details