रायपुर:छत्तीसगढ़ में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'जीएसटी भाषण पर भी लगा देना चाहिए.' जिन्होंने आज यूनिफाइड कमांडो की बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. मोदी @20 बुक को भारतीय जनता पार्टी ने सभी कांग्रेसी नेताओं को पढ़ने की नसीहत दी है, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हां अभी हम लोगों ने देखा है कि कैसे सबके जेब में अदृश्य वाला पाइप लाइन लगा है, सबकी जेब से पैसा निकल रहा है. पेट्रोल, डीजल, रसोई, गैस, खाद, जीएसटी, वन नेशन वन टैक्स, जो कहते थे. अब उसमें दूध दही मट्ठा सब लग गया.
सरकार लगाएगी भाषण पर जीएसटी ! - सीएम भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर तंज
सीएम भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि अदृश्य पाइप लाइन से सबकी जेब से पैसा निकल रहे है. अब तो भाषण पर भी सरकार को लगा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में हड़ताल से जनता हुई बेहाल, सरकारी दफ्तरों के अटके काम
वहीं, आरएसएस की होने वाली बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'आरएसएस के लोग गोधन न्याय योजना की प्रशंसा कर रहे हैं. राम वन गमन पर्यटन परिपथ की प्रशंसा कर रहे हैं. अब कृष्ण कुंज की प्रशंसा करना बाकी है और जब छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार थी तो काम नहीं कर पा रहे थे और हमारी सरकार ने कर दिखाया है.
पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस समन्वय के कारण पीछे हटे हैं नक्सली: सीएम बघेल ने कहा कि 'केंद्र और राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयास से पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस समन्वय के कारण नक्सली पीछे हटे हैं. पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के बीच समन्वय बहुत अच्छा है. कैंप बहुत सारे खुले हैं वहां विकास के कार्य जो आम जनता की सूचनाएं हैं वह सब चीज हम लोगों ने स्वीकृत किया है. केंद्र और राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयास से पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस समन्वय के कारण नक्सली पीछे हटे हैं.
गुलाम नबी आजाद की इस्तीफे पर सीएम भूपेश क्या बोले:सीएम भूपेश ने कहा कि आप बहुत दिनों से कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी ने उनको पूरा सम्मान दिया. केंद्रीय मंत्री, महासचिव, मुख्यमंत्री जो एक व्यक्ति को मिल सकता है. किसी एक पार्टी से उतना वह सब कुछ प्राप्त कर चुके थे. उसके बाद आप पार्टी की सेवा करने के बजाए चले गए. उदयपुर में उसमें उनको जिम्मेदारी दी गई, लेकिन लगातार वह मेगलेट निकालते रहे. आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.
बीजेपी उकसाने का करते है काम:वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदर्शन पर सीएम बघेल ने कहा कि "बीजेपी वाले जबरदस्ती उकसाने का काम कर रहे थे. धक्का-मुक्की गाली गलौज कर रहे थे. हमारी पुलिस ने धैर्य और संयम से काम लिया. यही हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति है. गुरु घासीदास कबीर जी के संदेश जो है उनको लेकर चलने वाले हैं. उनकी जो मनसा है पुलिस वालों ने विफल कर दी. वह चाहते थे कि लाठीचार्ज हो आंसू गैस छोड़े वॉटर कैनल चलाएं. उसके बाद फिर वह छत्तीसगढ़ बंद कराते है. बीजेपी के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया बधाई देता हूं.
TAGGED:
सरकार लगाएगी भाषण पर जीएसटी