रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज राजधानी को लोगों को लगभग 33 करोड़ 25 लाख रुपये की सौगात देने जा रहे है. सीएम रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से किए गए कई कार्यों का लोकार्पण करेंगे. जिनमें देवेन्द्र नगर ग्लोबल चौक, जवाहर बाजार परिसर, कलेक्ट्रेट उद्यान, ऑक्सीजोन रोड और बूढ़ा तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन शामिल है.
सीएम भूपेश बघेल आज लगभग 33 करोड़ 25 लाख रूपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. जिसमें 3 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से बने देवेंद्र नगर ग्लोबल चौक व सड़क चौड़ीकरण, 2 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजोन स्मार्ट रोड, 75 लाख रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट उद्यान में जन सुविधाओं के लिए किए गए कार्य, लगभग 20 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से जवाहर बाजार परिसर का सौंदर्यीकरण, 6 करोड़ की लागत से बनाए गए नए सिटी कोतवाली थाना भवन और बूढ़ा तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन शामिल है.
पढ़ें:पीएम मोदी कोरोना को लेकर आज करेंगे समीक्षा बैठक, CM भूपेश बघेल होंगे शामिल
देवेंद्रनगर ग्लोबल चौक व सड़क चौड़ीकरण कार्य
आवागमन को सुव्यवस्थित करने और खाली जमीन का सुदपयोग करने नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने देवेंद्र नगर चौक से एक्सप्रेस वे तक रोड का चौड़ीकरण किया गया. जिसमें 3 करोड़ 28 लाख रुपये का खर्च आया.
ऑक्सीजोन स्मार्ट रोड
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ऑक्सीजोन के पास 220 मीटर सड़क को स्मार्ट सड़क के रूप में विकास किया. 2 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से बने ऑक्सीजोन स्मार्ट रोड में अंडरग्राउंड केबलिंग की व्यवस्था है. इस स्मार्ट रोड में सोलर पैनल के जरिए लाइटिंग की व्यवस्था है.