छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल - cm bhupesh baghel will join congress legislature party

पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक सदाकत आश्रम में बुलाई गई है. इसके लिए नवनिर्वाचित कांग्रेस के 19 विधायकों को पटना पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.

cm bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Nov 13, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:21 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक सदाकत आश्रम में बुलाई गई है. इसके लिए नवनिर्वाचित कांग्रेस के 19 विधायकों को पटना पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पटना पहुंचेंगे.

बैठक दोपहर 2 बजे के करीब सदाकत आश्रम में शुरू होगी. सीएम भूपेश बघेल भी मीटिंग में शामिल होंगे. इसके अलावा कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा और बिहार प्रदेश के प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ भी बैठक में मौजूद रहोंगे. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी उपस्थित रहेंगे.

सीएम बघेल थे स्टार प्रचारक

सूत्रों के मुताबिक आज की इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता का भी चयन किया जा सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वहां लगातार सभाएं की थीं. कांग्रेस ने महागठबंधन के साथ बिहार में चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

पढ़ें- वादे की ओर भूपेश सरकार के कदम, चिटफंड कंपनी की संपत्ती कुर्क, निवेशकों को करोड़ों का भुगतान

तेजस्वी बने राजद विधायक दल के नेता

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला लेकिन राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी. गुरुवार को राजद की विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव को नेता चुना गया है.

बिहार विधानसभा की स्थिति-

कुल सीटें- 243

एनडीए- 125

महागठबंधन- 110

अन्य- 8

किस दल को कितनी सीटें-

राजद- 75

भाजपा- 74

जदयू- 43

कांग्रेस-19

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी- 12

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी की 2-2 सीटें

एआईएमआईएम- 5

बहुजन समाज पार्टी- 1

निर्दलीय- 1

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details