रायपुर: सीएम भूपेश बघेल के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘लोकवाणी’ का आज यानी रविवार को तीसरा प्रसारण हुआ. इसका विषय ‘स्वास्थ्य एवं मातृ शक्ति’ था. इस पर प्रदेश की जनता के विचार, सुझाव और सवाल पर मुख्यमंत्री ने बेबाकी के जवाब दिए. प्रदेश की जनता से 'लोकवाणी' के जरिए रू-ब-रू हुए.
सीएम भूपेश की 'लोकवाणी' की तीसरी कड़ी का हुआ प्रसारण सीएम ने कहा कि, 'अगर अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा किसी बात पर ध्यान दिया गया है, तो वो 'मातृ शक्ति' है. हरेली, तीजा, पोला जैसे सभी क्षेत्रीय त्योहारों पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी दी गई है. सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाया जा रहा है. अपनी संस्कृति को संजोने, संवारने, और उसके विकास में मातृ शक्ति का अमूल्य योगदान है.
'सुपोषण योजना' पर बोल मुख्यमंत्री
कुपोषण और एनीमिया के उपचार के लिए अभियान चलाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में 15 से 49 साल की 47 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं. यदि 15 से 49 वर्ष तक की महिलाओं में खून की कमी होगी, तो वे अपने परिवार की इस सबसे बड़ी जिम्मेदारी को कैसे निभा पाएंगी.'
उन्होंने कहा, 'जिस नींव पर, जिस बुनियाद पर परिवार, प्रदेश और देश की इमारत खड़ी होनी है, उस इमारत को कमजोर छोड़कर आप कैसे मजबूत प्रदेश और मजबूत भारत की बातें कर सकते हैं, इसलिए हमारी सरकार ने 'सुपोषण योजना' को नए तरीके से चलाने की शुरुआत की है.'
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की शुरु की जाएगी भर्ती
उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रश्नों को लेकर जवाब दिया कि, सरकार ने सभी तरह की भर्तियों से रोक हटाई है और बड़े पैमानों पर विभिन्न विभागों में भर्ती की जा रही है.
- स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लगभग 1200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- 108 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती संविदा से की गई है.
- 345 डॉक्टरों की नियमित भर्ती की गई है, जबकि 122 डॉक्टरों की संविदा भर्ती की जाएगी.
- अन्य 400 डॉक्टरों की भर्ती साल के अंत तक कर ली जाएगी.
- 687 स्टॉफ नर्सों की भर्ती हो चुकी है, 941 की भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
त्योहारों के लिए दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने आने वाली दीपावली और करवाचौथ त्योहार के बारे में भी बात रखी और इन त्योहारों का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि, 'इस बार गौरा-गौरी उत्सव और गोवर्धन पूजा को ‘गौठान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है.' इसके साथ ही लोगों को त्योहारों की बधाई दी.
आदिवासी नृत्य महोत्सव की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने विशेष जानकारी देते हुए कहा कि, 27, 28 एवं 29 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता होगी और चुने हुए नृत्य दल जिला और राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.
इससे ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. साथ ही पूरे देश से आए आदिवासी नृत्य दलों का प्रदर्शन भी होगा, जो छत्तीसगढ़ को सांस्कृतिक तौर पर पूरे देश और दुनिया से जोड़ेगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री के लोकवाणी कार्यक्रम का आगामी प्रसारण 10 नवम्बर को होगा. जिसका विषय 'नगरीय विकास का नया दौर' होगा.