रायपुर: राजधानी रायपुर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. चोर बेखौफ होकर दिन-ब-दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. तमाम सुरक्षा इंतजाम के बावजूद पॉकेटमारों ने सीएम की जनचौपाल में बच्चे की इलाज के लिए मदद मांगने आए परिवार के पास मौजूद तीन हजार रुपये पार कर दिए.
सीएम से बच्चे के इलाज की गुहार लगाने गया था परिवार, पास रखे 3 हजार रुपए हुए पार
सीएम भूपेश बघेल की जन चौपाल में अपनी समस्या लेकर एक परिवार पहुंचा था, लेकिन उसकी समस्या सीएम तक पहुंच पाती, उससे पहले ही वहां मौजूद पॉकेटमारों ने उसके रुपये पार कर दिया.
बता दें कि बुधवार को सीएम हाउस में जन चौपाल का आयोजन किया गया था, जहां कोरबा निवासी दिलहरा सारथी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचा था, लेकिन जन चौपाल में कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी अज्ञात पॉकेटमारों ने दिलहरा के पॉकेट से 3 हजार रुपये नगद सहित कुछ जरूरी दस्तावेज पार कर दिए.
तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाने में जाकर मामले की शिकायत की, जिसके बाद से सिविल लाइन पुलिस पॉकेटमारों की तलाश में जुट गई है.