रायपुर : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का एनजीओ मीर फाउंडेशन कोरोना काल में लोगों की खूब मदद कर रहा है. अभिनेता शाहरुख खान ने अपने एनजीओ मीर फाउंडेशन के जरिए कोरोना से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट भेजा था. इस मदद के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर शाहरुख का शुक्रिया अदा किया है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि
‘सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा संचालित एनजीओ मीर फाउंडेशन ने कोविड 19 से लड़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को 2 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं हैं. इस बड़ी लड़ाई में मीर फाउंडेशन के इस योगदान के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं.’
मीर फाउंडेशन करता है मदद
शाहरुख खान का एनजीओ मीर फाउंडेशन जरूरतमंदों की समय-समय पर मदद करता रहता है. इससे पहले शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर और उनकी संस्था मीर फाउंडेशन ने मिलकर पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान प्रभावितों की मदद के लिए कई जरूरी कमद उठाए थे. फ्रेंचाइजी ने राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में भी योदगान दिया था.
बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बच्चा अपनी प्रवासी महिला मजदूर मां के शव पर ओढ़ाए गए चादर से खेल रहा था. उस बच्चे की मदद के लिए भी शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन ने आर्थिक सहायता की पेशकश की थी.
पढ़ें:नशे का काला कारोबार: ड्रग्स सप्लाई के आरोप में पकड़ी गई युवती का एक और साथी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. बुधवार को 2 हजार 360 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 67 हजार 639 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 25 हजार 795 है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 628 लोगों की मौत हो चुकी है.