छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baghel targtets Nadda: जेपी नड्डा को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती: भूपेश बघेल - सीएम भूपेश बघेल

Raipur News भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राहुल गांधी पर दिये बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने का कि "जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती". सीएम भूपेश बघेल ने समाज और धर्म को लड़ाने का आरोप भाजपा पर लगाया है.

bhupesh baghel attacks jp nadda
नड्डा पर सीएम भूपेश का पलटवार

By

Published : Jun 6, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 2:59 PM IST

रायपुर: जब से राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर गए हैं, जब से भाजपा उनके बयानों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. इसी कड़ी में बीते दिनों भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. नड्डा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा पलटवार किया है.

जेपी नड्डा के बयान सीएम बघेल का पलटवार: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती. उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते. जब से वो अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है. राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है. जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे, तब तक इनका (भाजपा) स्वार्थ सिद्ध नहीं होता."

Shailendra Dhruv: प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित शैलेंद्र ध्रुव का निधन, सीएम ने पूरी की थी 1 दिन का कलेक्टर बनने की इच्छा
रमन सिंह का बघेल सरकार पर तंज, कहा- छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल को पहुंचा देगी पुरानी जगह
Bastar News: गौठान योजना को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर दिया था यह बयान:जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर कहा था कि"जब-जब भारत के नेतृत्व का लोहा लोग मानते हैं तब-तब राहुल गांधी को समस्या हो जाती है। आप(राहुल गांधी) कहते हैं कि आप मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, आप नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं."

कर्नाटक हार के बाद अब भाजपा ने आने वाले चुनावों को लेकर अभी से कमर कस ली है.छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. वहीं देश में भी आने वाले कुछ महीने बाद पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. इस बीच राहुल गांधी के अमिरिकी दौरे और वहां दिये गए उनके बयानों पर भाजपा हमलावर है. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी को कोई मौका देना नहीं चाहती. ऐसे में दोनों राजनीतिक दलों के बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

Last Updated : Jun 6, 2023, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details