रायपुर: जब से राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर गए हैं, जब से भाजपा उनके बयानों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. इसी कड़ी में बीते दिनों भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. नड्डा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा पलटवार किया है.
जेपी नड्डा के बयान सीएम बघेल का पलटवार: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती. उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते. जब से वो अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है. राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है. जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे, तब तक इनका (भाजपा) स्वार्थ सिद्ध नहीं होता."