रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को असम के दौरे पर रहे. सीएम दिल्ली से सीधे असम के लिए रवाना हुए थे. सीएम बघेल ने असम के गुवाहाटी में प्रेसवार्ता के दौरान असम की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बजरंग दल संगठन मवेशी तस्करों को पकड़ने का काम करती है. उन्हें पीटती है. मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं होती है. लेकिन असम की बीजेपी सरकार 5 साल बाद भी तस्करी नहीं रोक सकी है. उन्होंने कहा कि असम में 5 साल के बाद भी तस्कर सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं.
बांग्लादेश में हो रही सप्लाई
उन्होंने आरोप लगाया है कि मवेशियों को बांग्लादेश में सप्लाई किया जा रहा है. जिसके कारण मवेशियों के मांस के निर्यात के लिए बांग्लादेश को पहचान मिल रही है. उन्होंने एक आंकड़ें में कहा कि 2016 से लेकर 2018 के बीच 211% मवेशियों के मांस निर्यात में वृद्धी बांग्लादेश में देखी गई है.
सृष्टि की 'सांसों' के लिए सीएम भूपेश बघेल से बात करेंगे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव