छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जेल जाने के पहले सावरकर थे क्रांतिकारी, पर छूटने के बाद अंग्रेजों से मांगते रहे माफी: भूपेश बघेल

raipur latest news महाराष्ट्र रवाना होने के पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सीएम भूपेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावरकर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

CM Bhupesh baghel targets Savarkar in raipur
सीएम भूपेश बघेल का सावरकर पर बड़ा बयान

By

Published : Nov 18, 2022, 6:42 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र रवाना होने के पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. राजीव गांधी के हत्यारों के खिलाफ पुन: विचार याचिका लगाने पर सीएम बघेल ने कहा कि "देशभर में जब आलोचना हुई है, तब कदम उठाया गया है." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने पर केंद्र सरकार सोई हुई थी. इस मामले में चुप्पी साधी हुई थी. अलग-अलग मामलों में प्रोएक्टिव होकर काम करती है, लेकिन इस मामले में सभी चुप रहे. raipur latest news

सीएम भूपेश बघेल का सावरकर पर बड़ा बयान
"तिलक और भगत सिंह सभी जेल गए, लेकिन माफी नहीं मांगी": महाराष्ट्र में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पर कहा कि "उन्होंने ऐसी कोई बात कही नहीं है. जो तथ्य है, उसको दिखाया है. जो चिट्ठी लिखी है, उसको बताया है. एफआईआर क्यों किया जा रहा है, उसका जवाब देना चाहिए." बघेल ने कहा कि "आजादी की लड़ाई में बहुत सारे जेल गए, जेल की यात्राएं की. बाल गंगाधर तिलक और भगत सिंह सभी जेल में रहे, लेकिन कभी (अंग्रेजों से) माफी नहीं मांगी.

यह भी पढ़ें:विधानसभा के विशेष सत्र में 32 प्रतिशत हो जाएगा आदिवासियों का आरक्षण: अमरजीत भगत


"सावरकर ने अंग्रेजों से मिलकर काम किया": सीएम बघेल ने कहा कि "सावरकर के बारे में अगर जानना है, तो आपको जेल जाने से पहले और जेल से छूटने के बाद के बारे में जानना जरूरी है. जेल जाने से पहले सावरकर क्रांतिकारी थे. जेल से छूटने के बाद लगातार सावरकर माफी मांगते रहे (अंग्रेजों से). सावरकर को अंग्रेजों के द्वारा पैसे दिए जाते थे. जेल से छूटने के बाद सावरकर अपनी छवि के विपरीत काम करने लगे. सावरकर ने अंग्रेजों से मिलकर काम किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details