छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'रमन सिंह के राज में CM हाउस के सामने डकैती होती थी, महिला पुलिसकर्मियों से रेप होता था' - पूर्व सीएम रमन सिंह

कानून व्यवस्था पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. रमन सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तो सीएम भूपेश बघेल ने कहा- 'रमन सिंह के राज में CM हाउस के सामने डकैती होती थी, महिला पुलिसकर्मियों से रेप होता था'

CM BHUPESH BAGHEL
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jan 14, 2021, 9:07 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के वर्तमान और पूर्व सीएम एक बार फिर आमने-सामने हैं. इस बार कानून व्यवस्था पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. रमन सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कांग्रेस राज को गुंडाराज कहा तो भूपेश बघेल ने भी करारा जवाब दिया है.

कानून व्यवस्था पर सीएम भूपेश बघेल का बयान

कांग्रेस पार्षद द्वारा मारपीट मामले में भाजपा के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल को लेकर सीएम ने कहा कि भाजपा को बताने की रूरत नहीं है. सीएम बघेल ने कहा कि, 'रमन सिंह के राज में सीएम हाउस के सामने डकैती होती है, महिला पुलिस का बलात्कार होता था. लिस्ट लंबी है, तो रमन सिंह उंगली उठाने से पहले अपने समय को याद कर लें. अभी छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, सभी की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है.'

पढ़ें-न केस, न गिरफ्तारी, गुंडों से है कांग्रेस सरकार की यारी: रमन

इस बीच भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के शिलान्यास के रुपये का ही अब तक हिसाब नहीं दिया गया है. आखिर उसे छुपाने का क्या कारण है ? अब फिर से धन संग्रह किया जा रहा है. बीजेपी को यह जनता को बताना चाहिए.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज वे वर्धा गये थे, जहां गांधी जी लंबे समय तक रहे. देश की आजादी की लड़ाई की रणनीति वहीं बनती थी. उनसे जुड़ी और भी कई चीजें देखने का अवसर मिला. गांधी जी द्वारा बनाए एक मात्र संग्रहालय को देखा, गांधी के बारे में बहुत कुछ जानने समझने को मिला'. वैक्सीन को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि सिर्फ 3 करोड़ लोगों को ही नहीं बल्कि 132 करोड़ लोगों को भी केंद्र की तरफ से ही वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए.जब सभी काम केंद्र अपने हाथों में ही रख रही है, तो वैक्सीन खरीदने राज्यों से क्यों कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details