रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जोरदार हमला बोला है. सीएम बघेल बिलासपुर संभाग के दौरे से रायपुर लौटे हैं. हेलीपैड के बाहर सीएम बघेल पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है.
पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना CM भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा किसानों के साथ होने का दावा करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की बात करती है. लेकिन जो केंद्र सरकार के खिलाफ कई दिनों से दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं, उनका यह समर्थन क्यों नहीं कर रहे हैं. यहां घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय उन्हें दिल्ली में अपने नेताओं से बात करनी चाहिए. CM भूपेश बघेल ने ये बयान बीजेपी के प्रदर्शन की योजना के एलान के बाद आया है. बता दें प्रदेश बीजेपी ने धान खरीदी के मद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है.
पढ़ें:'रमन सिंह फ्लाइट से दिल्ली जाएं और बारदाना लाएं'
बोनस की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम कर लेते: CM बघेल
सीएम भूपेश ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से कहा था कि धान समर्थन मूल्य पर बोनस को लेकर प्रधानमंत्री से बात करें. यदि आप बात नहीं कर सकते तो हम उनके साथ में जाने को तैयार थे. जहां आप चुपचाप बैठे रहिएगा, हम बोनस की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर लेंगे, लेकिन उस दौरान भी रमन सिंह ने कुछ नहीं कहा था.
पढे़ं:धान खरीदी: सरकार के खिलाफ 13 और 22 जनवरी को बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन
हम 2500 रुपए देने को तैयार
भूपेशबघेल ने कहा कि हम 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने तैयार हैं, लेकिन केंद्र की सरकार अड़ंगा डाल रही है. हमने पिछले साल भी 2500 रुपए दिया, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से उसे रोकने कई पत्र आए थे. उसे लेकर रमन सिंह दिल्ली में अपने नेताओं से क्यों बात नहीं कर रहे हैं.