रायपुर: खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) पुरस्कार दिया जाता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुरस्कार का नाम अब हॉकी के जादूगर 'मेजर ध्यानचंद' (Major Dhyan Chand) के नाम पर रखने का फैसला किया है. खेल रत्न पुरस्कार खेल की दुनिया में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. लेकिन नाम बदलने पर विपक्ष की ओर से बयानबाजी भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल रत्न पुरस्कार के नाम परिवर्तन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
CM हाउस में धूमधाम से मनाया गया हरेली तिहार, भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा की. सीएम भूपेश ने कहा मेजर ध्यानचंद पूरे हिंदुस्तान के नायक हैं. हॉकी के बड़े खिलाड़ी हैं. वह आइकॉन रहे हैं, सब उन से प्रेरणा लेते हैं. प्रधानमंत्री को यदि कोई घोषणा करनी थी तो उनके नाम से बड़ी घोषणा करनी थी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से जो खेल रत्न पुरस्कार का नाम था उसे बदला गया है. यह उन्होंने ओछी मानसिकता का परिचय दिया है.