रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्धा के गांधी सेवाग्राम आश्रम पहुंचे. सीएम भूपेश वर्धा में चल रहे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कृषि बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
कृषि बिल पर सीएम ने कहा कि, जिसके लिए कानून लागू किया जा रहा है, जब उन्हें ही स्वीकार नहीं है तो कानून को वापस ले लेना चाहिए. बघेल ने कहा कि यह पूंजी पतियों के लिए बनाया गया कानून है. अभी तक यहां जितने भी उद्योग स्थापित हुए हैं, उसे बेचने का काम भाजपा ने किया है.'
सीएम ने कहा कि, 'भाजपा ने रेलवे स्टेशन बेचने काम किया, एयरपोर्ट बेचने का काम किया है. अब उनकी निगाह किसानों की जमीन पर है. किसान भी इस बात को समझ चुके हैं. इसलिए डेढ़ महीने से किसान आंदोलनरत हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस कानून पर रोक लगाने को कहा है. भारत सरकार को चाहिए कि वे इस काले कानून को वापस ले.'
'लोग अब हिंसा से उब गए हैं'
सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अहिंसा का कोई विकल्प नहीं है. जो रास्ता गांधीजी ने दिखाया था, आज भी वही रास्ता हमारे लिए है. अब लोग हिंसा से उब गए हैं. नक्सलवाद से उब गए हैं.