रायपुर: किसान आंदोलन के बीच दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी मात्रा में जवान तैनात किए गए हैं. केंद्र सरकार ने दिल्ली बॉर्डर पर जवानों को मुस्तैद कर दिया है. केंद्र सरकार के उठाए गए इस कदम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने षडयंत्र बताया है. कहा कि षडयंत्र पूर्वक किसान आंदोलन को समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर लगाया आरोप पढ़ें: 'किसान आंदोलन में हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. आंदोलन समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. किसानों की मांग वाजिब है. वे 2 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. उसे स्वीकार करना चाहिए.
पढ़ें: सेंट्रल-स्टेट फोर्स में बेहतर को-ऑर्डिनेशन, मिलकर कर रहे हैं ऑपरेशन: सीएम
केंद्र सरकार को सीएम बघेल की नसीहत
सीएम बघेल ने मोदी सरकार को भी नसीहत दी. कहा कि अगर छत्तीसगढ़ मॉडल को भारत सरकार अपना ले, तो देश का कोई भी किसान आंदोलन नहीं करेगा. किसानों का इससे भला होगा. केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाना चाहिए.
गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 2 महीने से भी लंबे समय से किसानों का आंदोलन जारी है. अब किसान आंदोलन पर कार्रवाई की तैयारी है. भारी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिसबलों को तैनात किया गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी गई है. प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत नोटिस थमाया है.