रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज झारखंड दौरे पर जा रहे हैं. यहां वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. झारखंड जाने से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, 'झारखंड में आज दूसरी बार हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देश के नक्शे में केवल बीजेपी दिख रही थी, अब वह टुकड़े-टुकड़े में दिखाई दे रही है'. सीएम ने कहा कि 'भाजपा का डाउनफॉल शुरू हो चुका है'.
झारखंड जाने से पहले बोले सीएम 'भारतीय जनता पार्टी का डाउनफॉल शुरू' - शपथ ग्रहण समारोह
सीएम भूपेश बघेल झारखंड दौरे पर निकल चुके हैं. इस दौरान सीएम ने जाने से पहले एयरपोर्ट पर प्रत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने भाजपा पर निशाना भी साधा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम ने नगर निगम और नगर पालिका में अध्यक्ष और महापौर चुनने को लेकर कहा कि तिथि तय हो चुकी है, सब की धड़कने तेज हो गई हैं. कौन महापौर बनेगा, कौन सभापति और अध्यक्ष बनेगा, सारे लोगो में उत्सुकता है. वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के दसों नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनेगा यह पूरा विश्वास है.