नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा का दंगल जोरों पर है. सभी दलों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंगलवार को कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया. सीएम ने जनकपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी राधिका खेड़ा के पक्ष में वोट मांगे. बघेल ने ETV भारत से खास बातचीत में आम आदमी पार्टी पर काम न करने का आरोप लगाया. उन्होंने राधिका खेड़ा की जीत का दावा किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों एक जैसे हैं. बघेल ने कहा कि दोनों को बांटना, काटना, छलना और ठगना आता है. सीएम ने कहा कि दोनों दलों ने जनता को ठगा है और अब लोग इनके झांसे में नहीं आएंगे.
'शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुआ काम'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा और दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विकास कार्य नहीं किया इसलिए दोनों दलों को वोट मांगने का अधिकार ही नहीं है. बघेल ने आम आदमी पार्टी के 'अच्छे बीते 5 साल' पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'वे खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. यहां प्रदूषण, नालियों और सड़कों की हालत खुद केजरीवाल का काम बयां कर रही हैं'. सीएम ने कहा कि दिल्ली में विकास कार्य शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुए हैं.