रायपुर: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार 1 फरवरी 2021 को संसद में बजट पेश किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम बजट पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में कुछ भी नहीं है. बजट में केवल यह तय किया गया है. देश के किस इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेचना है.
सीएम भूपेश बघेल ने निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा पढ़ें: बजट 2021-22 : यहां जानिए सभी मुख्य बातें
सीएम भूपेश बघेल निर्मला सीतारमण पर जमकर बरसे. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बैंक से लेकर बंदरगाह तक, सरकारी बीमा कंपनी से लेकर बिजली लाइन तक, रेलवे के डेडीकेटेड कारिडोर से लेकर वेयर हाउस तक सबको बेचने की योजना बनाई गई है.
पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
कांग्रेस ने जो 70 साल में बनाया उसे बेच की योजना: CM बघेल
सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 70 साल में देश में जो बनाया है. उसे एक-एक करके ये बेचने वाले हैं. सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर को निजी हाथों में बेचने की तैयारी है. छत्तीसगढ़ को बजट में कुछ नहीं मिला. नौकरी पेशा के लोगों के लिए कुछ नहीं है. रोजगार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है.
सीएम बघेल ने बजट को सुन्न बटे सन्नाटा बताया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल को लेकर भी केंद्रीय वित्तमंत्री पर निशाना साधा. सीएम ने डीजल और पेट्रोल पर टैक्स लगाने का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि इससे कृषि की लागत बढ़ जाएगी. कृषि उत्पाद मंहगे हो जाएंगे. बघेल ने इस बजट को सुन्न बटे सन्नाटा बताया है.