छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने सीमेंट के दाम को लेकर केंद्र पर साधा निशाना - रायपुर

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सीमेंट के लगातार बढ़ रहे दाम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

CM Bhupesh Baghel targeted the Center over the price of cement
सीमेंट के दाम को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

By

Published : Feb 6, 2020, 11:24 PM IST

रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने सीमेंट के लगातार बढ़ते दाम पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'सीमेंट के दाम तो केंद्र सरकार ही निर्धारित करती है और उन्हीं के संरक्षण से सीमेंट के दाम बढ़ाए जा रहे हैं.' इस दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से किसान परेशान हैं.

सीमेंट के दाम को लेकर केंद्र पर निशाना

भूपेश ने कहा कि, 'जहां एक तरफ उनकी फसल बर्बाद हो रही है, वहीं दूसरी तरफ धान खरीदी में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम बरसात की वजह से खुले में रखा धान खराब हो रहा है. सीएम ने कहा कि बारिश की वजह से दो दिन किसानों का धान नहीं आ पाया है, सरकार नजर बनाए हुए है. छत्तीसगढ़ के मुखिया ने आगे कहा कि, '15 तारीख तक धान खरीदा जाना है. अभी 15 तारीख में एक हफ्ता बचा है, देखते हैं'. कैबिनेट की बैठक को लेकर सीएम ने कहा कि, 'बजट से पहले मीटिंग करनी होती है. अमेरिका दौरे से पहले बैठक जरूरी थी'. खाद्य मंत्री ने भी संकेत दिया है धान खरीदी की तारीख को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है'.

पढ़ें: धान खरीदी पर बोले सीएम, 'किसानों को परेशानी हुई है, हम नजर बनाए हुए हैं'

उन्होंने कहा कि, सरकार ने इस साल 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया है कि इस साल 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. खाद्य मंत्री ने इशारा किया है कि जरूरत पड़ी तो धान खरीदी की तारीख बढ़ाई जा सकती है. आंकड़ों पर जाएं तो प्रदेश में 15 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाना बाकी है. जबकि धान खरीदी के लिए अब सिर्फ 8 दिन बचे हुए हैं. सूबे के किसानों को इस साल धान बेचने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details