रायपुर: सुरक्षा को लेकर सूबे के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्रियों में ठनती दिख रही है. काफिले के खर्च को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने इशारों-इशारों में पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'मैंने फिजूलखर्चों पर रोक लगाने के लिए अपनी सुरक्षा में लगी गाड़ियों में भी कटौती की है, लेकिन पुराने लोग अभी भी उसी तर्ज पर चल रहे हैं'.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के काफिले के वाहनों की संख्या आज भी उतनी ही है, जितनी तब थी, जब वे मुख्यमंत्री हुआ करते थे. इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने काफिले के वाहनों की संख्या और उससे संबंधित हो रहे खर्चों की ओर इशारा किया है. इधर रमन सिंह ने बघेल के बयान पर पलटवार किया है. रमन सिंह ने कहा कि मैंने कभी सुरक्षा की मांग नहीं की, सीएम बघेल को इसकी चिंता क्यों हो रही है. रमन ने कहा कि मैंने कभी सुरक्षा नहीं मांगी, जितना केंद्र को लगता है, उतना उन्होंने दिया है.