छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पटना से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश, रमन के बयान पर ली चुटकी

सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने नान मामले में छापामार कार्रवाई की थी, उन्हीं ने जांच शुरू की. मामला न्यायालय में है न्यायालय फैसला करेगी.

रमन के बयान पर भूपेश ने ली चुटकी

By

Published : Sep 26, 2019, 10:57 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि बिहार सामाजिक न्याय के संघर्ष की भूमि है. वहां मेरा सम्मान हुआ. सभी ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लिए गए निर्णय की तारीफ की है. ये बातें सीएम ने गुरुवार को पटना से लौटने के बाद रायपुर में कहीं.

पढ़ें: महासमुंद: 'मोर जमीन मोर मकान' योजना से 200 परिवारों को मिला अशियाना

उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के गौठान देखने के लिए आ रहे हैं. साथ ही गहलोत एक किसान सभा को गोबरा-नवापारा में भी संबोधित करेंगे.

केंद्र सरकार पर भूपेश का निशाना

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसका भला हुआ. आरबीआई से करोड़ों रुपए निकाल लिए, देश में भारी मंदी है. यह पैसा कहां गया. कॉर्पोरेट सेक्टर को छूट दी, फिर लाभ किसको हुआ.

नान मामले में रमन के बयान पर ली चुटकी
वहीं नान मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये हास्यास्पद है. इतने साल तक क्या कर रहे थे. यह तो उन्हीं की सरकार ने छापा मारा था और जांच भी उन्हीं की सरकार ने शुरू की थी, लेकिन अब मामला न्यायालय में है. न्यायालय फैसला करेगी. साथ ही सीएम ने झीरम मामले पर कहा कि एनआईए ने सही जांच नहीं की है. बड़े-बड़े नक्सली मौजूद थे, न उनसे पूछताछ हुई है न उनकी गवाही हुई है. इसकी जांच जरूरी है इसलिए भारत सरकार से जांच वापस सौंपने की हमने मांग की है.

केंद्र सरकार से हम नहीं कर रहे टकराव
सीएम ने रेणुका सिंह के बयान पर कहा कि यह संघीय ढांचा है. सब मिलकर ही काम करते हैं, उनको क्या लगता है कि केंद्र सरकार से हम टकराव कर रहे हैं. टकराव की बातें तो गुजरात सरकार कर रही है, जो मोटरव्हीकल एक्ट को भारत सरकार ने लागू किया, उसे मानने से इंकार कर दिया. इस बारे में रेणुका को बोलना चाहिए. वहीं उन्होंने सुरक्षा के मामले में कोई राजनीति नहीं की है. पूरी सुरक्षा दी गई है और उनको लगता है कि सुरक्षा और बढ़ाई जानी चाहिए, तो आईबी के अधिकारी उनके हैं. इंटेलिजेंस के अधिकारी उनके हैं. वही रिव्यू करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details