रायपुर: भगवान राम की माता कौशल्या की जन्म स्थान को लेकर एक बार फिर प्रदेश में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. एक ओर विपक्ष चंदखुरी में माता कौशल्या का जन्म स्थल होने से इनकार कर रहा है. दूसरी तरफ सत्ता पक्ष मामले में गोल मोल जवाब देता नजर आ रहा है. अब माता कौशल्या जन्मस्थली को लेकर भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है.
पढ़ें: अफसरों पर फिर बरसे रमन, कहा- कॉन्ट्रैक्ट पर आए अधिकारी मनमानी और करप्शन में लिप्त
सीएम भूपेश बघेल से मीडिया ने जब इस पर सवाल किया तो. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 15 साल में रमन सिंह ने राम वन पथ गमन नहीं बनाया. आज जो हम पर्यटन के हिसाब से संस्कृति के हिसाब से उसे डेवलप कर रहे हैं, तो रमन सिंह को पीड़ा नहीं होनी चाहिए. उन्हें अपनी नाकामी को स्वीकार करना चाहिए. मुख्यमंत्री बघेल ने यह बयान रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिया.