छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन सिंह के बह रहे हैं आंसू, किसानों ने उन्हें रुलाया है: सीएम बघेल - निजी मंडी में धान बेचना

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया है. बजट की रमन सिंह ने जमकर तारीफ की है. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधा है. कहा कि बीजेपी के नेताओं को अब अगले साल से निजी मंडी में धान बेचना चाहिए.

cm-bhupesh-baghel-targeted-raman-singh-for-farmers-in-raipur
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Feb 2, 2021, 4:41 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 9:54 AM IST

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किए गए बजट की तारीफ की है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अगले साल से निजी मंडी में धान बेचना चाहिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन पर कसा तंज

पढ़ें: किसानों की आय दोगुनी करने वाला बजट: रमन सिंह

भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के लोगों को शपथ लेना चाहिए कि जितने भी बीजेपी कार्यकर्ता हैं. वे राजीव गांधी न्याय योजना की राशि नहीं लेंगे. सरकारी समिति में न ही धान बेचेंगे. वे केवल निजी मंडी में धान बेचेंगे.

पढ़ें: धान खरीदी पर भ्रम फैलाने के लिए मांफी मांगे बीजेपी-कांग्रेस

15 साल की सरकार 15 सीटों में सिमट गई

रमन सिंह ने पानी से कम, आंसू से ज्यादा धान भीगने को लेकर बयान दिया था. इस पर बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने अपने आप को छत्तीसगढ़ समझ लिए हैं. रमन सिंह के आंसू बह रहे हैं, क्योंकि किसानों ने ही उन्हें रुलाया है. सीएम बघेल ने कहा कि 15 साल की सरकार 15 सीटों में सिमट गई. उसका कारण ही किसान हैं.

बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं नेता रो रहे

बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने एक साल में 10000 करोड़ से अधिक राशि का धान नहीं खरीदा. जबकि इस साल 17300 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते में गई है. जो उनसे लगभग पौने 2 गुना अधिक है. बघेल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नहीं बल्कि नेता रो रहे हैं.

Last Updated : Feb 2, 2021, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details