रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दिल्ली रवाना हुए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि शुक्रवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से वे मुलाकात करेंगे. दोनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ रायपुर के महापौर और सभापति भी मौजूद रहेंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को लेकर कहा कि वे अपने कार्यकाल के एक साल का रिपोर्ट लेकर जा रहे हैं, अगर उनसे उनके कार्यकाल की रिपोर्ट मांगी जाएगी तो वे जरूर पेश करेंगे. इस दौरान उन्होंने कई और मुद्दों पर भी बात की. सीएम ने मॉडल स्कूल भ्रमण को लेकर कहा कि, सभी प्रदेश में कोई न कोई अच्छा काम होता है, जो कार्यक्रम प्रदेश के लिए उपयुक्त है उसे छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जाएगा.
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इंक्रीमेंट
व्यापारी के अपहरण मामले पर सीएम ने पुलिस विभाग की तारिफ करते हुए कहा कि बिना फिरौती दिए कुख्यात गिरोह के चंगुल से सकुशल व्यापारी को वापस ले आना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. सीएम ने बताया कि ऑपरेशन में शामिल होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इंक्रीमेंट देने की घोषणा की गई है.
NRC बनाम NRU पर बोले सीएम
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान NRC बनाम NRU के नारे को लेकर सीएम ने कहा कि देश के जो बड़े मुख्य मुद्दे हैं जैसे- मंदी, बेरोजगारी, किसानों को दाम नहीं मिल रहा, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही. केंद्र सभी मुद्दों को छोड़कर देश में जो मंदी है उस पर ध्यान लगाए. युवा कांग्रेस ने जो काम किया है वो सराहनीय है. केंद्र को पत्र लिखकर खनिज रॉयल्टी देने के मामले पर सीएम ने कहा कि कोर्ट से जो आदेश हुआ था, वह पैसा राज्यों का था जो लगभग 4 हजार करोड़ हमारे राज्यों के खदानों से लिया गया था, वो पैसा राज्य को वापस मिलना चाहिए.
केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ
अमित शाह के बयान को लेकर सीएम ने कहा कि, 'ये हिटलर की भाषा है. हिटलर ने जर्मनी में भाषण देते हुए कहा था कि जितना मुझे गाली देना है दो लेकिन जर्मन को मत दो. यही बात अमित शाह भी बोल रहे हैं'. उन्होंने कहा कि, 'अमित शाह ये बताएं की वे झूठ बोल रहे या मोदी. एक बोल रहे हैं NRC लागू होगा और दूसरे बोल रहे हैं नहीं होगा'. बीजेपी के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि, 'डिप्टी सीएम पहले अपना यूपी संभाल लें, जहां 28 लोगों की जान गई है, यहां क्या आग लगाने आए हैं'.