छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज, कहा- सरकार बनी तो गन्ना किसानों को पशुओं से मिलेगी निजात

कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में आज पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने आम जनता को ठगा है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Feb 13, 2022, 10:23 PM IST

रायपुर/कानपुरःजिले की सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने आम जनता को ठगा है. नौजवान नौकरी के लिए पूरे देश में परेशान हैं, चाहे योगी हों, चाहे मायावती हों या फिर अखिलेश यादव किसी ने भी बेरोजगार युवाओं की बात देश में नहीं की है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में हवाई सुविधा का विस्तार "हवा" में, केंद्र-राज्य के पत्राचार के पेच में 4 साल से फंसा तैयार रनवे

उन्होंने कहा कि केवल प्रियंका गांधी ने 20 लाख बेरोजगार युवकों को नौकरी देने की बात कही है. गन्ना किसान पशुओं से बेहद परेशान हैं. वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिसके पास पशु नहीं है. वो भी सड़कों से गोबर उठाकर तीन हजार तक कमा ले रहा है. अब नौजवान किसान ने मन बना लिया है कि योगी सरकार जा रही है.

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज

कानपुर देहात में आज कांग्रेस पार्टी ने पहली जनसभा करके सिकंदरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी नरेश कटिहार के लिए वोट मांगे हैं. जिसमें कैंपेनिंग करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने हेलीकॉप्टर से सिकंदरा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, जहां पर उनका कांग्रेस प्रत्याशी नरेश कटियार ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया. इसके बाद वो गाड़ी से रैली स्थल तक नुमाइश मैदान पहुंचे. जहां पर मंच पर आते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री योगी सरकार पर जमकर बरसे. ये पूरा कार्यक्रम करीब 1 घंटे तक चला.

वहीं पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर यूपी की जनता को पशुओं से निजात पाना है, तो बीजेपी सरकार को हराना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details