रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन वेस्टेज और कोरोना टीके की उपलब्धता को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. टीके की बर्बादी (Vaccine wastage) को लेकर सीएम ने केंद्र सरकार पर राजनीति करने और गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया. बघेल ने कहा कि भ्रामक जानकारी न दी जाए. उनका कहना है कि भारत सरकार सीजी टीका (CG Teeka) एप को नहीं मान रही है इसलिए राज्य और केंद्र के आंकड़े मेल नहीं खा रहे हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों को पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिल रही है.
छत्तीसगढ़ में वैक्सीन वेस्टेज पर सियासत सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सारी रिपोर्ट केंद्र तक जा रही है. लेकिन जो केंद्र सरकार के कोविन एप में रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं, उस पर केंद्र सरकार वैक्सीन खराब होने की बात कह रही है. जबकि भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कम टीके खराब हुए हैं. 45 से ऊपर वाली 0.6% और 18 से 44 साल वाले में 0.8% वैक्सीन खराब हुई है. वैक्सीन खराब होने की भारत सरकार की जो 1.6% की गाइडलाइन है उससे आधे से भी कम टीके वेस्ट हुए हैं.
वैक्सीन की बर्बादी पर आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, पुरंदेश्वरी के ट्वीट पर बरसे सिंहदेव
75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को लग चुकी है डोज: CM
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चाहे फ्रंटलाइन वर्कर हों, हेल्थ वर्कर हों या 45 साल के ऊपर के लोग हों, आप देखेंगे कि 100%, 90% से 75% वैक्सीन की पहली डोज लोगों को लग चुकी है. केंद्र सरकार को इस तरह से भ्रामक जानकारी नहीं देना चाहिए.
दाएं हाथ हो पता नहीं है कि बायां हाथ क्या काम कर रहा है: सीएम
भूपेश बघेल ने कहा कि अभी भारत सरकार जो काम कर रही है वो दाएं हाथ से काम कर रही है और बाएं हाथ को पता नहीं चल रहा है. हमको लिखित सूचना भेजी जाती है कि जून के पहले हमारे पास टीके की डोज नहीं आएगी. लेकिन दूसरे दिन हमारे पास 2 लाख डोज आ जाते हैं. पहले बोलते हैं कि 18 से 44 साल के लिए टीका है. फिर बाद में बोलते हैं कि 18 से 44 साल का नहीं सिर्फ 45 साल के ऊपर के लिए वैक्सीन है. तो केंद्र में यह स्थिति है कि दाया हाथ क्या काम कर रहा है यह बाएं हाथ को पता नहीं चल रहा है.
कम हो रहे कोरोना के आंकड़े: CM
सीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है. दूसरा उपाय है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, हाथ धोएं और मास्क लगाकर रखें. यह कुछ चीजें हैं जिससे हम कोरोना से जीत सकते हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है. सभी की मेहनत के कारण प्रदेश में अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. राज्य में पॉजिटिविटी दर 5 फीसदी है. शासन, प्रशासन और लोगों के सहयोग से कंडीशन सुधर रही है. सीएम ने सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.