रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नियमित विमान से उत्तरप्रदेश के (uttar pradesh assembly election 2022) कानपुर के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की और सवालों के जवाब भी दिये. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर में हुई नक्सली वारदात को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हौसले पस्त हो चुके हैं. सीएम बघेल ने आज के हमले में शहीद असिस्टेंट कमांडर एसबी तिर्की की शहादत पर दुख व्यक्त किया.
तीन सालों में बुरी तरह परास्त हुए हैं नक्सली
मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में नक्सलियों ने अपनी पहुंच कहां तक बना ली थी, यह प्रदेश की जनता को पता है. 14 जिलों में नक्सलियों ने आतंक मचा रखा था. यह बात डॉ रमन सिंह को नहीं भूलना चाहिए. जबकि इन तीन सालों में नक्सलियों को बुरी तरह परास्त किया गया है. इस दौरान सीएम बघेल ने प्रदेश में हवाई सेवाओं के सवाल पर केंद्रीय नागरिक उड्डययन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ आए, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लौट गए. लेकिन छत्तीसगढ़ को सौगात देना, उन्हें अच्छा नहीं लगा. तो क्या सिंधिया यहां रेकी करने आए थे कि और क्या है, जिसे बेचा जा सकता है.