छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों में जुटे सीएम बघेल, बीजेपी को छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति के विरोध पर घेरा - अमर जवान ज्योति पर राजनीति

सीएम भूपेश बघेल यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रचार से रायपुर लौट आए हैं. रायपुर पहुंचने पर बघेल पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का आजादी की लड़ाई से कोई सरोकार नहीं था. सीएम बघेल ने यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया है. सीएम बघेल रायपुर पहुंचते ही साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे और राहुल गांधी के आगमन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की.

BJP on protest of Chhattisgarh Amar Jawan Jyoti
सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Jan 31, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 10:27 PM IST

रायपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव प्रचार कर सीएम बघेल रायपुर लौट आए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम बघेल ने बीजेपी पर बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को आजादी की लड़ाई से कोई सरोकार नहीं था. ये लोग उस समय मुखबिरी किया करते थे. सीएम बघेल ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी को बलिदान से कोई लेना देना नहीं है. इनका काम है कि राम नाम जपना, पराया माल अपना. सीएम बघेल ने कहा कि अमर जवान ज्योति की नींव रखे जाने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हमारे जवानों की शहादत हुई है. उसकी स्मृति में कोई कार्यक्रम किया जा रहा है इसमें किसी को विरोध नहीं करना चाहिए .सीएम बघेल रायपुर पहुंचते ही साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे और राहुल गांधी के आगमन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की.

सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना

राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना की होगी शुरुआत

सीएम बघेल ने कहा कि तीन फरवरी को राहुल गांधी के हाथों राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना की शुरुआत होगी. इस योजना के शुरुआत के दौरान पहली किस्त जारी की जाएगी. साथ ही महाराष्ट्र के वर्धा की तर्ज पर नया रायपुर सेवाग्राम में गांधी आश्रम की नींव रखी जाएगी. उसके साथ-साथ यहां अमर जवान ज्योति की भी नींव रखी जाएगी.

छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति का विरोध गलत-बघेल

अमर जवान ज्योति पर बीजेपी के आरोपों को सीएम बघेल ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को आजादी की लड़ाई से कोई सरोकार नहीं था. वह तो मुखबिरी का काम करते रहे हैं. देश की आजादी, एकता और अखंडता के लिए हमारे नेताओं ने आहुति दी है. बीजेपी को बलिदान से क्या लेना देना है. बीजेपी का तो सिर्फ काम है. राम नाम जपना पराया माल अपना. अगर हम अपने वीर जवानों की याद में कुछ कार्यक्रम कर रहे हैं तो इसमें किसी को विरोध नहीं करना चाहिए

राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों में जुटे सीएम बघेल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव प्रचार कर लौटे सीएम बघेल ने राहुल गांधी के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी. वह एयरपोर्ट से सीधे सइंस कॉलेज मैदान पहुंचे और वहां तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल की विभिन्न तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सीएम के साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम मौजूद रहे. 3 फरवरी को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ गांधी सेवा ग्राम और अमर जवान ज्योति की आधारशिला भी राहुल गांधी रखेंगे

राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों में जुटे सीएम
साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे सीएम

राहुल गांधी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के तहत पंजीकृत 3 लाख 55 हजार भूमिहीन कृषि मजदूरों के खातों में योजना की प्रथम किस्त की राशि का ट्रांसफर करेंगे. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में 200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है. योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को साल में तीन किश्तों में 6 हजार रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी.

यूपी चुनाव में बीएसपी, बीजेपी की बी टीम बनी-बघेल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अपने रोचक दौर में पहुंच गया है. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी यहां जाति और धर्म के आधार पर चुनाव लड़ रही है. बीएसपी मैदान से गायब है. सीएम बघेल ने कहा कि बीएसपी बीजेपी की बी टीम बन गई है. बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर रही है. कभी वह जिन्ना और सावरकर को चुनाव में ले आते हैं. जबकि कांग्रेस यहां प्रियंका गांधी के नेतृ्त्व में जनता के हक और अधिकार की बात कर रही है

Last Updated : Jan 31, 2022, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details