रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्ष के विधानसभा में चर्चा में न शामिल होने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए वे चर्चा से भाग रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बठेना कांड को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा बठेना कांड: CM बोले खुड़मुड़ा की घटना से जोड़कर ना देखें, रमन का सियासी वार
सीएम भूपेश ने भाजपा विधायक दल के बठेना जाने पर भी तंज कसा. सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता 15 साल में कहीं नहीं गए हैं. अब जा रहे हैं. हम कोई घटना नहीं छुपाते हैं. सब कुछ स्पष्ट है.
धमतरी: कोविड सेंटर में धूप सेंकती रही पुलिस, कोरोना पॉजिटिव कैदी हो गया फरार
पांच सदस्यों की संदिग्ध हालत में मिली लाश
पाटन थाना क्षेत्र के बठेना में गायकवाड़ परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी. पिता-पुत्र एक ही रस्सी में फांसी पर लटके मिले थे. मां और दो बेटियों की तार से बंधी हुई आधजली लाश पैरावट में मिली थी. इसके बाद से प्रदेश में हड़कंप मच गया था.
गृहमंत्री ने मृतक के परिवार से की मुलाकात
इस घटना के बाद सोमवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों के साथ बटेना पहुंचे. गृहमंत्री ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली. उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. अब विपक्ष भी बठेना गांव पहुंचा है. इसे लेकर सियासत तेज हो गई है.