छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'किसानों के नाम पर बीजेपी नेता बहा रहे घड़ियाली आंसू' - बीजेपी छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मंडी में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले रमन सिंह सहित अन्य भाजपा के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

cm bhupesh baghel targeted bjp
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Jan 20, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 7:28 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी मुद्दे को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के वे नेता आंदोलन कर रहे हैं जो अपना धान बेच चुके हैं. बघेल ने कहा कि भाजपा के इन नेताओं को नैतिकता के आधार पर आंदोलन नहीं करना चाहिए. बीजेपी नेता डी पुरंदेश्वरी को खुश करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना

सीएम बघेल ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता केंद्रीय कृषि कानून के समर्थन में है तो उन्हें अपना धान प्राइवेट मंडी में बेचना था. किसानों को यह बताना था कि कैसे प्राइवेट मंडी में धान बेचकर लाभ हो सकता है. एक तरफ भाजपा नेता सोसाइटी में धान बेच रहे हैं और दूसरी तरफ दिखावे के लिए विरोध कर किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

पढ़ें-डी पुरंदेश्वरी के हंटर से कांप रही कांग्रेस: बृजमोहन

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में अड़ंगा लगा रही है. जब 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की बात कही गई थी तो सिर्फ 24 लाख मीट्रिक टन की अनुमति क्यों दी गई है ? हमें अपनी मांग के अनुसार केंद्र से बारदाना मिल गया होता तो धान खरीदी और बेहतर तरीके से हो पाती. हालांकि, केंद्र सरकार के असहयोग के बाद भी हम किसानों से सुव्यवस्थित तरीके से धान खरीद रहे हैं.

Last Updated : Jan 20, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details