रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी मुद्दे को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के वे नेता आंदोलन कर रहे हैं जो अपना धान बेच चुके हैं. बघेल ने कहा कि भाजपा के इन नेताओं को नैतिकता के आधार पर आंदोलन नहीं करना चाहिए. बीजेपी नेता डी पुरंदेश्वरी को खुश करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
सीएम बघेल ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता केंद्रीय कृषि कानून के समर्थन में है तो उन्हें अपना धान प्राइवेट मंडी में बेचना था. किसानों को यह बताना था कि कैसे प्राइवेट मंडी में धान बेचकर लाभ हो सकता है. एक तरफ भाजपा नेता सोसाइटी में धान बेच रहे हैं और दूसरी तरफ दिखावे के लिए विरोध कर किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.